जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान घायल हो गए. यह आईईडी धमाका पुंछ सेक्टर के मेंढर में हुआ. धमाका उस वक्त हुआ जब सेना के जवान विस्फोटक लगाने की ट्रेनिंग ले रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक विस्फोटक ले जाते समय यह धमाका हुआ था जिसमें पहले सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर थी लेकिन अभी वो जिंदा है.
घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. धमाके में घायल हुए जवानों को एयर लिफ्ट कर मिलेट्री अस्पताल लाया गया है.