जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि फैजी पुल के पास कुछ आतंकी छिपे हैं. सूचना पाकर जिले के मारवाह इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
घटनास्थल पर जैसे ही टीम वहां पहुंची आतंकवादियों ने निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सूचना के मुताबिक इस इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.
घायल पुलिसकर्मी स्पेशल पुलिस ऑफिसर हैं. घायल जवानों का नाम मोहम्मद इकबाल और आशिक हुसैन बताया जा रहा है. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश कर रही है.
बता दें इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हुआ था. सुगन इलाके के घनाड गांव में हिज्बुल और लश्कर के कमांडरों के खिलाफ सेना, सीआरपीएफ और पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं. इस एनकाउंटर में सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
इससे पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. डांगेर पोरा इलाके के बुनपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था. इससे एक दिन पहले शोपियां के पिंजौर में भी मुठभेड़ हुआ था. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था. जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था. एनकाउंटर के बाद हुई हिंसक झड़प में एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.