जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कल शाम से जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक आतंकी को मार गिराया. लेकिन दो आतंकी अब भी घने जंगलों में छिपे हैं. मुठभेड़ जारी है. हालांकि यहां सुरक्षा बलों को शनिवार शाम जंगल में तीन आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ था.
Encounter between militants & security forces in Wader Bala, Handwara (J&K) (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/E8jFRYr11p
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015
पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना के जवान मिलकर आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. उत्तरी कश्मीर के डीआईजी गरीब दास ने बताया कि जैसे ही जॉइंट टीम जंगल में आगे बढ़ी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उनके पास भारी मात्रा में हथियार हैं.
पिछले कई दिनों से जारी है घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से घुसपैठ जारी है. अगस्त में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी थीं, जो अब तक जारी हैं. 5 अक्टूबर को ही आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए थे.