जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. देर रात सुरक्षा बलों को लंगेट में आतंकियों के होने की सूचना मिली. फिलहाल अभी फायरिंग बंद है. अभी तक किसी आतंकी के ढेर होने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसके पहले शनिवार को आतंकियों ने बीएसफ के काफिले पर हमला किया था. इस दौरान सेना के दो जवान जख्मी हो गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी लंगेट इलाके में छिपे हुए हैं. इन आतंकियों के बीच अभी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है.
J&K:Encounter underway in Langate area of Handwara between Security forces and terrorists.More Details awaited
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016