दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सुरक्षा बलों को पुलवामा के द्राबगांव में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की.
सेना और पुलिस ने घेरा गांव
सेना और पुलिस के जवानों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया. आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार होने की आशंका थी. 44 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवानों ने मोर्चा संभाला.करीब ढाई घंटे चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर हो गए. सुरक्षा बलों ने मौके से 2 एके-47 राइफलें जब्त की हैं.