जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर किया गया है. फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया. तभी एक आतंकी ने गोलियां चलानीं शुरू कर दीं, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया.
आईजी विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए आतंकी की पहचान समीर अहमद के तौर पर हुई है. उसकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी. अभी इसकी उम्र 17 या 18 साल के बीच की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आतंकी समीर अहमद बारगाम का ही रहने वाला था. समीर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और 7 नवंबर को ही इसमें शामिल हुआ था. समीर सी-कैटगरी का आतंकी था.
ये भी पढ़ें-- RTI से बड़ा खुलासा: 31 साल में आतंकियों ने ली 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान
बांदीपोरा में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद
इससे पहले शनिवार को आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. इस हमले में मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद नाम के दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.