उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकी मारे गए, जबकि कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक जवान के शहीद होने की खबर है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर यहां दांगीवाचा के निकट दुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का सामना विदेशी माने जा रहे आतंकियों से हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खास सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों की गतिविधि को देखकर आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान और गुट से जुड़ाव के बारे में पता नहीं चला है क्योंकि गांव में तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है.
Encounter between security forces and terrorists in Watergam area of Baramulla district of Jammu & Kashmir (visuals deferred) pic.twitter.com/rwFjEpB7SD
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016