जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के बांदीपुरा जिले में गुरुवार सुबह एक ऐसी ही कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की भी खबर है.
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म हो गया है. इससे पहले बुधवार को भी सेना ने सर्च ऑपरेशन में सीमापार से घुसपैठ कर रहे 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.