जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अल्लाहपीर इलाके में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं, जबकि एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हुए हैं. अभी फायरिंग हो रही है. पुंछ के अलावा नौगाम सेक्टर में भी मुठभेड़ हुई, जिसमें घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को सेना ने मार गिराया. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक,एक आतंकी पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरा एक स्थानीय नागरिक के घर में छिपा है. उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद और स्थानीय नागरिक को अस्पताल पहुंचाया गया है. फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार शहीद हो गए हैं.
सेना ने इलाके को खाली कराया
जानकारी के मुताबिक, हमले को देखते हुए सेना ने उस इलाके से लोगों को हटा दिया है. कुल कितने आतंकी हैं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है.
FLASH: Three foreign terrorists killed in Nowgam, Handwara (J&K). Four weapons have been recovered from them. Search operation continues.
— ANI (@ANI_news) September 11, 2016
तीन जगह घुसपैठ की कोशिश
इस बीच कश्मीर घाटी में एलओसी के पास तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश हुई है. पहली घुसपैठ नौगाम सेक्टर में हुई है, जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. अभी वहां सेना का ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी घुसपैठ की कोशिश बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुई है, जहां सेना के ऑपरेशन के कारण घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए हैं. वहीं, तीसरी घुसपैठ की कोशिश कुपवाड़ा के एक इलाके में हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि 9/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर आतंकी एलओसी के अलग-अलग सेक्टरों से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में एलओसी पर सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है.
हाल में बढ़े एनकाउंटर के मामले
बता दें, बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो चुकी है. आठ अगस्त को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर आई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकी को भी मार गिराया गया.इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने मार 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
FLASH: One police personnel killed in an ongoing encounter between security forces and terrorists in Poonch (J&K).
— ANI (@ANI_news) September 11, 2016
वहीं, जुलाई में कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया. सेना को पहले ही खबर मिल चुकी थी कि आतंकी 29 और 30 जुलाई की रात को घुसपैठ की कोशिश करेंगे. सेना ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल और अन्य हथियार बरामद किए थे.