दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक घर में छुपे दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कई घंटों तक चली इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने बताया कि शोपियां के हेफ शेरमल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
भाषा से इनपुट