जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबालों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं. आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है, जिसका जवाब सुरक्षाबलों की ओर से दिया जा रहा है.
इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. जबकि दो घायल हुए हैं. साथ ही 4 नागरिकों की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये मुठभेड़ चल रही थी उस वक्त स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की.
सुरक्षाबलों को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि खुडवानी इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं. इसपर सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग शुरू हो गई. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
#JammuAndKashmir: Encounter started between terrorists and security forces at Khudwani area of Kulgam District in South Kashmir. 2-3 terrorists have been trapped. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 10, 2018
आपको बता दें कि इस साल में जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों पर कई आतंकी हमले हो चुके हैं. पिछले महीने आतंकियों ने जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप, श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला बोला था.
बीते हफ्तों में सीमा पर संघर्षविराम तोड़ने की घटनाएं और जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमलों की वारदात बढ़ गई हैं . भारतीय सेना का कहना है कि संघर्षविराम तोड़ने की आढ़ में आतंकी सीमा पार करके भारत में घुस रहे हैं.