जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खबर पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया.
ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के केशवन जंगल में हो रही है. आतंकवादियों के मौजूदी की खबर पर सेना और किश्तवाड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया. इसमें दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने एक पति और पत्नी पर फायरिंग की है. इस दंपति को गुरुवार रात को उनके घर से आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया गया था. इसके बाद आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाईं.
फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. अपहरण करने के बाद आतंकी दंपति को अपने साथ अंजान जगह पर ले गए थे. बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आंतकियों की घुसपैट जारी है और वो अब गांव के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.