दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के तहाब गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट जानकारी पर पुलवामा के तहाब गांव को घेर लिया.
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. हालांकि अब दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में कल रात सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के तहब इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आज तड़के दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुयी जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि मारे गए आतंकी हिज्बुल के हो सकते हैं.
इसके अलावा मुठभेड़ साइट पर ही प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया. अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.