जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग लगातार जारी है. एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की. इस हमले में सेना का जवान शहीद हो गया आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना जा रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस बर्बरता का बदला लेने की बात कही है. सेना ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री को हमले की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है. भारत इस मामले पर पाकिस्तान से विरोध दर्ज कराएगा.
एक आतंकी भी मारा गया
सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों की इस कोशिश का मुंहतोड़ जवान दिया. सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार शाम नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादियों ने जवान के शव को विकृत कर दिया और फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी की आड़ लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गए. उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आधिकारिक और अनाधिकारिक संगठनों में बर्बरता की कितनी पैठ है. उन्होंने कहा कि घटना का उचित जवाब दिया जाएगा.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी तनाव
इससे पहले इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में सीमा पर पाक रेंजर्स के हौसले पस्त हो गए हैं. मदद के लिए पाक सेना को बुलाया गया है. पाकिस्तान के शक्करगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर अपने आला अधिकारियों को रेडियो सेट पर जानकारी दे रहे थे कि बीएसएफ की फायरिंग में उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है ऐसे में उनको सेना से मदद चाहिए. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजर के 15 से ज्यादा जवान मारे गए.
बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर और आसपास के लोगों की कितना भारी नुकसान हुआ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीमा के उस पार कितनी अफरातफरी है. हमारे पास पाकिस्तान के सियालकोट और शक्करगढ़ इलाके की एक्सक्लूसिव तस्वीरे हैं जहां पर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान के सियालकोट के मंत्री मारे गए पाक रेंजर के परिवार को मुआवजे का चेक दे रहे हैं.
PAK सेना कर रही आतंकियों की मदद
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से जम्मू कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के साथ मिलकर घुसपैठ और आतंकी हमले की नापाक साजिश को अमली जामा पहनाने में लगी हुई है. देश में दिवाली की खुशियों के मौके पर पाकिस्तान हर हाल में खलल डालने की फिराक में है. वहीं सरहद पर सेना और बीएसएफ के जवानों ने चौकसी कई गुना बढ़ा दी है. सेन और बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आजतक की टीम ने सीमापार से लगातार की जा रही गोलाबारी के बीच सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों के साथ रात में पेट्रोलिंग का जायजा लिया.