जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. सुरक्षाबलों की एक दिन पहले ही शोपियां जिले में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. बुधवार की सुबह भी सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने पकड़े गए एक हाइब्रिड आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. मुठभेड़ जारी है.
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले पकड़े गए एक हाइब्रिड आतंकी की शोपियां के नौगाम में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों की गोली का शिकार हुए हाइब्रिड आतंकी का नाम इमरान बशीर बताया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने इमरान बशीर को अभी एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.
इमरान बशीर को सुरक्षाबलों ने हाल ही में मजदूरों पर हुए ग्रेनेड अटैक के मामले में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि सुरक्षाबलों के जवान इमरान की ओर से पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर किसी जगह रेड करने गए थे कि आतंकियों ने पकड़े गए हाइब्रिड आतंकी को निशाना बना लिया. आतंकियों ने इमरान को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शोपियां के नौगाम में इमरान बशीर की हत्या की ये घटना उस जगह के काफी करीब ही हुई है जिस जगह 15 अक्टूबर को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की ओर से की जा रही गोलीबारी के जवाब में फायरिंग शुरू कर दी.
इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि पकड़े गए हाइब्रिड आतंकी की हत्या की ये घटना शोपियां के नौगाम में ही एक आम नागरिक की हत्या के 78 घंटे के भीतर हुई है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आए दिन मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं. अभी एक दिन पहले ही शोपियां में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी.