कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहा एनकाउंटर आखिरकार खत्म हो गया है. करीब 15 घंटों तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं.
तीन में एक विदेशी आतंकवादी भी
सुरक्षाबलों ने जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, उनमें से एक विदेशी भी था. मुठभेड़ सोमवार को दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी. रात में अंधेरे की वजह से छोड़ी देर के लिए ऑपरेशन को रोकना पड़ा था.
मंगलवार सुबह जारी रहा ऑपरेशन
मंगलवार सुबह के करीब 5 बजे सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ा दिया जहां आतंकी छिपे हुए थे. इसके बाद सेना ने एनकाउंटर खत्म करने का ऐलान कर दिया. एनकाउंटर के बाद सेना ने तीन एके-47 राइफलें और गोला बारूद-बरामद किया है.
बडगाम में भी हुआ था आतंकी हमला, एक SHO हुए शहीद
सोमवार को बडगाम जिले के चदूरा थाने के बाहर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी (एसएचओ) की मौत हो गई और दो सिपाही घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शबीर अहमद समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां थाना प्रभारी अहमद ने दम तोड़ दिया था. अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों के नाम कांस्टेबल मोहम्मद शफी और विशेष पुलिस अधिकारी फिरदौस अहमद हैं.