मध्य कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों से 2 एके-47 राइफल्स और गोली-बारूद बरामद किया गया है. दोनों आतंकी विदेशी हैं. माना जा रहा है उनका ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से था.
सुबह से जारी थी मुठभेड़
मुठभेड़ मंगलवार की सुबह हदूरा इलाके में शुरू हुई थी. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके में 1-2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद हदूरा इलाके की घेराबंदी की. जवाब में एक घर के भीतर छिपे आतंकियों ने फायरिंग की. कुछ घंटों की फायरिंग के बाद दोनों आतंकी मार गिराये गए. इलाके में सेना का कॉम्बिंग अभियान जारी है.