जम्मू कश्मीर के डोडा के लाल द्रमन साजन गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षा बलों ने गोलगड़ी वन क्षेत्र में आतंकियों के एक समूह को घेर लिया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी की खबर है. डोडा में सेना की ओर से आतंकवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.
उधर, जम्मू के कठुआ में सोमवार को सुरक्षाबलों पर अटैक के बाद मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सेल्फी पॉइंट के पास एक IED मिला. आईईडी मिलने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. आईईडी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर उसे निष्क्रिय कर दिया है.
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भी मिले 2 मोर्टार
कठुआ के अलावा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा के पास से सुरक्षाबलों को दो मोर्टार शेल मिले हैं. मोर्टार मिलने के बाद मौके पर बम निरोध दस्ते को बम डिफ्यूज करने के लिए बुलाया गया.
सेना के वहान पर आतंकियों ने किया हमला
मालूम हो कि सोमवार को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई.
सोमवार को सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह गोलीबारी के कारण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका. बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक बार फिर घाटी में आतंकी घटनाएं शुरू हो गई हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि हम सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.