scorecardresearch
 

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है. जब नाका पर गोलीबारी की गई थी, तब 3 स्कूटी पर थे. वहीं अब पंथाचौक इलाके में जारी मुठभेड़ में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों का सामना करना रहे हैं.

Advertisement
X
भारतीय सेना (फोटो- पीटीआई)
भारतीय सेना (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़
  • पंथाचौक इलाके में मुठभेड़ की घटना
  • सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथाचौक में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. इसके अलावा एक आतंकी भी मारा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. वहीं जब नाका पर गोलीबारी की गई थी, तब 3 आतंकी स्कूटी पर थे. अब पंथाचौक इलाके में जारी मुठभेड़ में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों का सामना कर रहे हैं. दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है. वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकी को भी मार गिराया है.

पुलवामा में तीन आतंकी ढेर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. 

Advertisement

शोपियां में चार आतंकी मारे गए

वहीं इससे पहले शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखी गई. शुक्रवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. यह मुठभेड़ शोपियां जिले के किलूरा इलाके में हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतकियों को ढेर कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement