जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक राजपुरा-अवंतिपुरा में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिए.
#WATCH Jammu and Kashmir: 3 terrorists killed in encounter between security forces & terrorists in Awantipora today. Arms & ammunition recovered. Identities and affiliations being ascertained. Search in the area continues. pic.twitter.com/xMWn0Vl9Fl
— ANI (@ANI) October 22, 2019
इससे पहले अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जैसे ही घेराबंदी की, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. घेराव और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए.
एक अन्य घटनाक्रम में शोपियां जिले के ट्रांज गांव में पंजाब के एक व्यापारी और उसके ट्रक चालक को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. इस हमले में व्यापारी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. इससे पहले पुलवामा जिले के निहमा गांव में आतंकवादियों की ओर से छत्तीसगढ़ के एक ईंट-भट्ठा में काम करने वाले एस ए सागर नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इन हत्याओं के बाद शोपियां में काम करने वाले गैर-कश्मीरी व्यापारियों और मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है.