जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद मकबूल डार की पत्नी से लगभग 11,000 वर्ग फीट अतिक्रमित जमीन खाली कराई गई है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक अतिक्रमण विरोधी अभियान में राजस्व विभाग ने जिले के शांगस क्षेत्र के गांव नौगाम में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद मकबूल डार की पत्नी महताबा के कब्जे से दो कनाल (10,880 वर्ग फुट) राज्य भूमि को खाली कराकर कब्जा लिया गया.
डार 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह राज्य मंत्री थे. 2008 में उनकी मृत्यु हो गई थी. 10 नवंबर, 1943 को अनंतनाग जिले के शंगस इलाके में एक कृषक परिवार में जन्मे डार 1971 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद राजनीति में शामिल हुए थे. वह 1975 में कांग्रेस में शामिल हुए और 1977 में विधानसभा चुनाव लड़े और हार गए. हालांकि बाद में 1983 में वह जीते थे. हालांकि, 1987 में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद वे हार गए थे. डार ने 1996 में जनता दल के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ा और उन्हें गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन राज्य की जमीन पर ‘अवैध रूप से कब्जा’ करने वालों की जमीन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ बुधवार को जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां-बठिंडी में महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था. अधिकारियों ने कहा कि निवासियों का विरोध अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक नोटिस देने की पृष्ठभूमि में आता है, जिसमें उल्लंघनकर्ताओं को 7 दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया है.