scorecardresearch
 

मिलकर गठबंधन टूटने का ऐलान करते तो ज्यादा बेहतर रहता: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का तीन साल पुराना गठबंधन टूट चुका है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा,' गठबंधन तोड़ने का फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया था. इस सिलसिले में 10 दिन पहले मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का तीन साल पुराना गठबंधन टूट चुका है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 'आज तक' को दिए खास इंटरव्यू में कहा, 'गठबंधन तोड़ने का फैसला नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया था. इस सिलसिले में 10 दिन पहले मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी.

Advertisement

उमर ने बताया कि राज्य में कांग्रेस के कुछ नेता काफी समय से नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे. इसीलिए हमने आगामी चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया.

उमर ने गठबंधन तोड़े जाने के कांग्रेस के ऐलान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अगर ये ऐलान दोनों पार्टियां मिलकर करती तो ज्यादा बेहतर रहता. कांग्रेस ने ऐलान को ऐसे पेश करने की कोशिश की जैसे ये फैसला उनका ही है. जबकि हकीकत इससे अलग है. पार्टी का कांग्रेस के साथ पिछले चुनाव का अनुभव ठीक नहीं रहा है.

लोकसभा चुनाव के बाद आगामी चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारी के बारे में उमर ने बताया कि यह विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए कठिन रहेंगे. अगर किसी पार्टी को लगता है कि चुनाव उनके लिए आसान है. तो यह उनकी गलतफहमी होगी. संसदीय चुनाव से पार्टी की आवाम के बीच स्थिति बदली है पर पार्टी की जमीन राज्य में पूरी तरह अभी भी तैयार नहीं है.

Advertisement

उमर ने गठबंधन की सरकार के राज्य में बनने की संभावनाओं के बारे में कहा, 'वोटर अगर फिर गठबंधन की सरकार चाहता होगा. तो वो फिर वैसी ही सरकार के लिए वोट करेगा. मेरा मानना है कि गठबंधन की सरकार राज्य के लिए ठीक नहीं है पर यह फैसला वोटर पर है कि वह कैसी सरकार चाहता है.'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के प्रति रुझान के बारे में उमर ने कहा कि मोदी की जम्मू-कश्मीर की समस्याओं में खास रुचि है. ऐसे संकेत अभी तक हमें नहीं मिले हैं. मोदी कश्मीर की अंदरूनी राजनीति , जियोग्राफी और समस्याओं को या तो समझ नहीं रहे हैं, या फिर वह इसे समझना ही नहीं चाह रहे हैं.

उमर ने बताया,' जम्मू के लिए आईआईटी का ऐलान और कश्मीर को कुछ न दिया जाना लोगों के बीच गलत संदेश पहुंचा सकता है. मोदी कश्मीरियों को जानबूझकर पीछे ढकेलने के लिए ऐसा कर रहे हैं या तो वो यहां की राजनीति को समझ ही नहीं रहे हैं. इस बारे में आने वाले वक्त में ही कुछ कहा जा सकता है.

आगामी विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने बेहतर चुनावी नतीजों की उम्मीद जताई. उमर ने कहा, 'आने वाले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी'.

Advertisement

गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस महासचिव गुलाम बनी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन टूटने का औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी चुनाव में सभी सीटों पर अकेले ही उतरेगी.

 

Advertisement
Advertisement