scorecardresearch
 

J-K: Youtuber फैजल वानी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा का बनाया था विवादित वीडियो

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया है. फैसल वानी पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का भड़काऊ वीडियो बनाने का आरोप है.

Advertisement
X
यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार कर लिया है.
यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैजल ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया था
  • बाद में फैजल ने वीडियो को लेकर माफी मांगी थी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार कर लिया है. फैजल वानी पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का भड़काऊ वीडियो बनाने का आरोप है. हालांकि, विवाद बढ़ने पर फैजल ने वीडियो को लेकर माफी मांग ली थी.

Advertisement

बता दें कि YouTuber फैजल वानी (Faisal Wani) ने अपने वीडियो में बीजेपी की सस्पेंड प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का चित्रण किया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और विवाद बढ़ गया था. बाद में फैजल ने एक माफीनामा पोस्ट किया. इसमें उन्होंने खुद को साधारण बताते हुए कहा था- हां, मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था. मैंने वीडियो को डिलीट कर दिया और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं.

फैजल वानी यूट्यूब परजडीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह खुद नंगे बदन हैं और नूपुर शर्मा की एक तस्वीर पर तलवार चलाते हुए देखे गए थे. इस ग्राफिक वीडियो को अब वानी के चैनल से हटा दिया गया है. 

Advertisement

फैसल वानी ने वीडियो पोस्ट किया था.

YouTuber ने आगे कहा कि आप मेरी पृष्ठभूमि और गतिविधियों के बारे में जानकारी कर सकते हैं. मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं. बता दें कि नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित भड़काऊ बयान दिया था. जिसके बाद देशभर में नाराजगी देखने को मिल रही है. इस्लामी देशों में भी लोगों के बीच नाराजगी और विरोध किया जा रहा है.

बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करता है. हालांकि बीजेपी नेता के बयान पर हंगामा जारी है. जुमे की नमाज के बाद कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें सैकड़ों लोगों ने पैगंबर के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement
Advertisement