scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए फारूक ने बनाई रणनीति, दिल्ली में विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से भी मिलेंगे. हम राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से हमारे साथ आने के लिए कहेंगे. जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं? इस पर बात होगी. हम पहले राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से मिलेंगे और फिर तय करेंगे कि पीएम और गृह मंत्री से मिलना है या नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते फारूक अब्दुल्ला-फोटो क्रेडिट, कैमरामैन नीरज
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते फारूक अब्दुल्ला-फोटो क्रेडिट, कैमरामैन नीरज

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में विभिन्न विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. फारूक अब्दुल्ला ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि ये बैठक जम्मू-कश्मीर के मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ आज जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का आह्वान किया था. युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अच्छी नहीं है.

Advertisement

दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से मिलेंगे
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि हम दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से मिलेंगे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनावों में उनकी मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर G20 की बैठक श्रीनगर में हो सकती है तो चुनाव क्यों नहीं हो सकते?

जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं?
डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से भी मिलेंगे. हम राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से हमारे साथ आने के लिए कहेंगे. जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं? इस पर बात होगी. हम पहले राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं से मिलेंगे और फिर तय करेंगे कि पीएम और गृह मंत्री से मिलना है या नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

24 करोड़ मुसलमानों को चीन भेज देंगे?
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. लेकिन हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है और मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. हमें जम्मू-कश्मीर पर गर्व है. यह एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. यह भारत का मुकुट है और हमेशा भारत का मुकुट रहेगा. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुसलमानों का दमन होगा तो क्या करेंगे? 24 करोड़ मुसलमानों का क्या करेंगे? क्या सरकार उन्हें चीन भेज देगी?

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने जम्मू में सर्वदलीय बैठक बुलाने पर फारूक अब्दुल्ला और गैर-बीजेपी दलों पर निशाना साधा. पार्टी की ओर से कहा गया कि यह बैठक असंतुष्ट, निराश लोगों के समूह की बैठक है जो जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.

Advertisement
Advertisement