हाल के दिनों में नेताओं के विवादास्पद बयानों की तो जैसे बाढ़ आ गई है. अब केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के एक बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी 'चोर' नहीं 'महाचोर' हैं.
फारुक अब्दुल्ला ने हाल ही में एक प्रोग्राम के दौरान कश्मीरियों को 'महाचोर' करार दिया था. अब्दुल्ला ने घाटी में धड़ल्ले से हो रही बिजली-चोरी को लेकर यह बयान दिया था. उनके मुताबिक लोग राज्य सरकार के बिजली विभाग को बिल देने से बचने के लिए मीटर लगवाने से बचते हैं. उन्होंने राज्य के अक्षय ऊर्जा पर सिटिजन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, 'कश्मीरी चोर नहीं, महाचोर हैं.'
फारुक के बयान के विरोध में उतरी पीडीपी
फारुख अब्दुल्ला के बयान पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को काफी शोर-शराबा हुआ. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विधायकों के विरोध का नेतृत्व किया.
मुफ्ती ने विधानसभा के बाहर मीडिया से कहा, 'नेशनल कांफ्रेंस कैसे इतनी बेशर्म हो सकती है? वह राज्य में भ्रष्टाचार की संरक्षक रही है और वह कश्मीरियों को चोर कह रही है. यह बिल्कुल बेशर्मी है.'