scorecardresearch
 

फारूक अब्दुल्ला का दावा- इमरान के दूत की वजह से टला भारत-पाक में युद्ध का खतरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान के जारी तल्खी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान के सांसद से जबसे पीएम मोदी की मुलाकात हुई है तब से युद्ध का खतरा कम हो गया है.

Advertisement
X
फारुक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
फारुक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Advertisement

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आई है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का मानना है कि दोनों देशों के बीच जो युद्ध का माहौल बना हुआ था उसमें अब कमी आई है. फारूक ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार ने जो पीएम मोदी और सुषमा स्वराज से बात की है, वह अच्छा संदेश है.

सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ मुझे खुशी है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सलाहकार को भेजा था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से बात की है. हमें उम्मीद है कि जो जंग का माहौल बन रहा था उसमें कुछ कमी आई है.’’

Advertisement

कौन हैं इमरान के दूत!

आपको बता दें कि पाकिस्तान में सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) यानी इमरान खान के सांसद रमेश कुमार वनक्वानी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘’भारत में मेरा गर्मजोशी से स्वागत हुआ, इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मैं वीके सिंह जी, प्रधानमंत्री मोदी से मिला और सुषमा जी के साथ वार्ता की. मैंने आश्वस्त किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है. हमें सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ना चाहिए, हम अमन चाहते हैं.’'

आपको बता दें कि रमेश कुमार वनक्वानी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के साथ प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में शिरकत करने आए थे. इसी प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

दोनों देशों में जारी है तनाव

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी परस्त आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. हमले के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अपने बयान में कहा था कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर भारत सबूत देता है तो वह किसी भी तरह की जांच करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

वहीं, भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खुद को पठान का बच्चा कहते हैं तो अपनी जुबान पर कायम रहे और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ें.

Advertisement
Advertisement