scorecardresearch
 

फारुख अबदुल्ला बोले- कश्मीर पर दिए बयान को मीडिया ने दिया तूल

फारुख ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका को शामिल किए बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. भारत और पाकिस्तान को अगर कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बात करनी है तो इसके लिए अमेरिका की मदद ली जा सकती है. अमेरिका ने सैयद सलाउद्दीन को भारत की अपील के बाद ही वैश्विक आतंकी घोषित किया है.

Advertisement
X
पाक फंडिंग मामले पर सच्चाई सामने लाने की कही बात
पाक फंडिंग मामले पर सच्चाई सामने लाने की कही बात

Advertisement

एनआईए ने 'आजतक' के खुलासे के बाद पाकिस्तान से फंडिंग के मामले हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है. इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला का कहना है कि इस मामले की पूरी सच्चाई समाने आनी चाहिए. एनआईए के कदम की सराहना करते हुए अबदुल्ला ने कहा कि पकड़े गए नेताओं से पूछताछ होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि फंडिंग किसने की, पैसा कहां से आया और कहां इसका इस्तेमाल हुआ, इन सभी सवालों के जवाब मिलने चाहिए.

कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की दखल वाले बयान पर फारुख अब्दुल्ला का कहना है कि मुझको अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका को शामिल किए बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. भारत और पाकिस्तान को अगर कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बात करनी है तो इसके लिए अमेरिका की मदद ली जा सकती है. अमेरिका ने सैयद सलाउद्दीन को भारत की अपील के बाद ही वैश्विक आतंकी घोषित किया है.

Advertisement

चीन से सीमा विवाद पर अबदुल्ला का कहना है कि अमेरिका इस मामले को भी बातचीत के जरिए सुलझाने की बात कह चुका है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ में बैठे बिना भारत और पाकिस्तान भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं लेकिन अमेरिका दोनों मुल्कों को इसके लिए आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने तीसरे पक्ष के दखल वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया, मीडिया ने ही इस बयान को तूल दिया.

 

 

Advertisement
Advertisement