scorecardresearch
 

जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, अब्दुल्ला बोले- नहीं उठाया जा रहा ठोस कदम

फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना महामारी के बीच जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि ऑक्सीजन की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement
X
जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से फारूक अब्दुल्ला चिंतित (फोटो-PTI)
जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से फारूक अब्दुल्ला चिंतित (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
  • ऑक्सीजन के लिए ठोस कदम उठाएं-अब्दुल्ला
  • अब्दुल्ला ने वेंटिलेटर का मुद्दा भी उठाया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना महामारी के बीच जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जाहिर की है. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि ऑक्सीजन की कमी की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के जवाब के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि स्थिति विशेष रूप से पिछले एक सप्ताह के दौरान COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी खतरनाक और काफी चिंताजनक है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों के जीवन को खतरा पैदा हो गया है. यह तकलीफ की बात है कि इस समस्या को खत्म करने के लिए ठोस तौर पर कुछ नहीं किया गया.'

जारी बयान के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने 60 "डिसफंक्शनल" वेंटिलेटर का मुद्दा भी उठाया जो गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रणाली को मजबूत करने के लिए तत्काल आवश्यक उपाय करने का आह्वान किया.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,229 नए केस मिले हैं. इससे केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 55,325 हो गई है. इन नए मामलों में, 837 जम्मू संभाग से और 392 मामले कश्मीर संभाग से हैं. इस दौरान यहां कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हो गई है. इससे जम्मू-कश्मीर में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 895 हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement