scorecardresearch
 

फारूक अब्दुल्ला बोले- तालिबान से अच्छे शासन की उम्मीद, बयान पर भड़की भाजपा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान में बनी तालिबान की सरकार को लेकर बयान दिया है. जिसपर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है.

Advertisement
X
तालिबान को लेकर फारूक अब्दुल्ला का बयान
तालिबान को लेकर फारूक अब्दुल्ला का बयान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फारूक अब्दुल्ला का तालिबान को लेकर बयान
  • तालिबान से सुशासन की उम्मीद: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर (J-K) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अफगानिस्तान में बनी तालिबान की सरकार को लेकर बयान दिया है. फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि तालिबान अफगानिस्तान में अच्छा शासन देगा. 

श्रीनगर में एक कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान को अफगानिस्तान में इस्लामिक नियमों के आधार पर शासन करना चाहिए, दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि तालिबान हर किसी से इंसाफ करेगा. 

Advertisement


फारूक के बयान पर भड़की भाजपा

फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई है. बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोला है. निर्मल सिंह का कहना है कि तालिबान महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है, लेकिन फारूक अब्दुल्ला उसका ही पक्ष ले रहे हैं. 

निर्मल सिंह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला सिर्फ उन्हीं देशों में सेक्युलिरिज्म चाहते हैं, जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं. लेकिन जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं वहां पर इस्लामिक नियम चाहते हैं. 

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला से पहले भी देश में तालिबान को लेकर बयानबाजी पर जंग हो चुकी है. शायर मुनव्वर राणा, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर जो बयान दिए उनपर काफी बवाल हुआ था.

Advertisement

तालिबान को लेकर भारत की ओर से अभी स्पष्ट नीति का ऐलान नहीं किया गया है. भारत लगातार अपने सहयोगी देशों से चर्चा कर रहा है और वेट एंड वॉच की नीति को अपना रहा है. हालांकि, भारत की ओर से तालिबान के साथ एक बार आधिकारिक बातचीत दोहा में की गई है. लेकिन उसमें अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को निकालने पर फोकस रखा गया. 

 

Advertisement
Advertisement