scorecardresearch
 

J&K: LG मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान के इस्तीफे की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक उन्हें राजनीति में बड़ी भूमिका मिल सकती है.

Advertisement
X
फारुख खान
फारुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनीति में मिल सकती है बड़ी भूमिका
  • सोशल मीडिया पर भी रहते हैं सक्रिय

jammu kashmir News: जम्मू-कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यहां एलजी मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक भूमिका मिल सकती है.

Advertisement

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी फारुख खान ने 1990 के दशक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की रीढ़ तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, खान ने पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य किया था और पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर कार्य किया था.

67 वर्षीय फारुख को केंद्र शासित प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि वहां अभी चुनाव की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि मई तक परिसीमन का काम पूरा हो जाएगा. संभावना है कि वहां अक्टूबर के बाद चुनाव हो सकते हैं.

बता दें कि जुलाई 2019 में फारुख खान को तत्कालीन उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था. खान ने 1984 में जम्मू-कश्मीर में पुलिस उप-निरीक्षक के रूप में करियर शुरू किया और पुलिस महानिरीक्षक बने. उन्हें 1994 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नत किया गया था.

Advertisement

वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 1994 में स्वेच्छा से पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) का नेतृत्व किया, जब सेना और बीएसएफ ही सुरक्षा संबंधी अभियान चला रहे थे. जम्मू में पुंछ के रहने वाले फारुख खान ने 2003 में रघुनाथ मंदिर में आतंकवादियों द्वारा की गई घेराबंदी का खात्मा करने वाली टीमों को लीड किया था.

 

Advertisement
Advertisement