जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों और से काफी देर तक फायरिंग चलती रही. इस दौरान आतंकी भागने में कामयाब हो गए.
इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इसके अलावा आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बता दें, 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. इससे दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था. इस साल दो दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है.