जम्मू कश्मीर स्थित कुलगाम जिले के एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार की शाम मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बलों को गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने रविवार को कुलगाम जिला स्थित रेडवानी बाला गांव को चारों ओर से घेर लिया.'
उन्होंने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेरा कड़ा कर दिया, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी, और मुठभेड़ शुरू हो गई, जो कि अभी तक (रात के 9.30 बजे) तक जारी है.'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादी एक घर के अंदर छिपे हैं और सुरक्षा बल अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
- इनपुट IANS