पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है. शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में छोटे हथियारों से फिर फायरिंग की गई. रजौरी में भी फायरिंग हुई है. दिन में भी पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, सांबा और अखनूर में फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की सीमा में भारत की जवाबी कार्रवाई से भारी नुकसान हुआ है. बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है.
बीएसएफ ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर रात 2 बजे के बाद से कोई सीजफायर उल्लंघन नहीं हुआ है. बीएसएफ के मुताबिक, आरएस पुरा इलाके में फायरिंग हुई है. इसमें 4 मवेशियों की मौत हो गई है.
जवाबी कार्रवाई में PAK को भारी नुकसान
शुक्रवार को दिनभर चली फायरिंग के बाद बीएसएफ की ओर से जानकारी दी गई कि आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाक रेंजर्स की ओर से फायरिंग की जा रही थी. बीएसएफ के अनुसार जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी और 7 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए. जबकि 5 पाकिस्तानी रेंजर्स घायल हुए हैं. हालांकि इसमें बीएसएफ का एक जवान गुरुनाम सिंह भी घायल हुआ है.
रजौरी में फिर तोड़ा गया सीजफायर
जम्मू-कश्मीर रजौरी में पाक सेना ने शुक्रवार की रात सीजफायर तोड़ा है. एलओसी के पास मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. भारतीय सेना के जवान ऑपरेशन में लगे हैं.
Ceasefire violation in Rajouri (J&K), heavy shelling started on LoC in Manjakote sector by Pak side; Indian Army retaliated.
— ANI (@ANI_news) October 21, 2016
राजनाथ सिंह बोले- दो मुंहतोड़ जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है. बीएसएफ के आईजी जम्मू रेंज डी के उपाध्याय ने बताया कि सीमा पार से फिर फायरिंग हो रही है. हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. वे सबक याद रखेंगे.
They used all sorts of weapons. If they begin again, will give them a reply again they should remember that: DK Upadhyay, IG BSF Jammu Range pic.twitter.com/JMBKWtoW8x
— ANI (@ANI_news) October 21, 2016
सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे हैं लोग
पाकिस्तान की ओर से इंटननेशनल बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों से हटा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस और तमाम एजेंसियां इस काम में लगी हुई हैं. लोगों को शिविरों और बंकरों में ले जाया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बुलेटप्रुफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
J&K: Ceasefire violation by Pakistan underway in Manjakot Sector of Rajouri district. pic.twitter.com/Ubnje0fGm2
— ANI (@ANI_news) October 21, 2016
Kathua, J&K : Border villagers being moved to safer places in bulletproof vehicles after Pakistan violates ceasefire pic.twitter.com/AkmTDFcTo1
— ANI (@ANI_news) October 21, 2016
सीमा पार से पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से कई बार फायरिंग की गई है. पाक रेंजर्स आतंकी घुसपैठ के लिए इस तरह की फायरिंग कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने गुरुवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ को लेकर अलर्ट किया था.
सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड्स के आसपास आतंकियों की मूवमेंट को बीएसएफ ने नोटिस किया है. बीएसएफ ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी जिसको लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की.
आपको बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. हाल ही में सोमवार को राज्य के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.