scorecardresearch
 

शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, 1282 श्रद्धालुओं के साथ पहला जत्था बेस कैंप पहुंचा

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, मंत्री प्रिया सेठी और लोकसभा सांसद जुगल किशोर ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होते श्रद्धालु
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होते श्रद्धालु

Advertisement

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से रवाना होकर 1282 तीर्थयात्रियों के साथ बालटाल और पहलगाम बेस कैंप पहुंच चुका है. यह यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है.

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, मंत्री प्रिया सेठी और लोकसभा सांसद जुगल किशोर ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
पहले जत्थे में 900 पुरुष, 225 महिलाएं, 13 बच्चे शामिल हैं. 33 गाड़ि‍यों में श्रद्धालु 'बम बम भोले' के नारे लगाते हुए रवाना हुए. इन्हें सुरक्षबलों की सुरक्षा के बीच 13 बसों, 24 मिनी बसों और अन्य वाहनों में रवाना किया गया. इस साल अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सुरक्षा एवं खुफिया चुनौती है.

Advertisement

राजनाथ भी पहुंचेंगे जम्मू
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंचेंगे. वह यहां सुरक्षा व्यस्था की समीक्षा करेंगे. राजनाथ शनिवार को पवित्र अमरनाथ गुफा भी जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि गुफा में पारंपरिक पूजा में भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि शनिवार से शुरू हो रही यह 48 दिवसीय यात्रा 18 अगस्त को समाप्त होगी, जिस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा और रक्षा बंधन है.

Advertisement
Advertisement