अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से रवाना होकर 1282 तीर्थयात्रियों के साथ बालटाल और पहलगाम बेस कैंप पहुंच चुका है. यह यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, मंत्री प्रिया सेठी और लोकसभा सांसद जुगल किशोर ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
पहले जत्थे में 900 पुरुष, 225 महिलाएं, 13 बच्चे शामिल हैं. 33 गाड़ियों में श्रद्धालु 'बम बम भोले' के नारे लगाते हुए रवाना हुए. इन्हें सुरक्षबलों की सुरक्षा के बीच 13 बसों, 24 मिनी बसों और अन्य वाहनों में रवाना किया गया. इस साल अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सुरक्षा एवं खुफिया चुनौती है.
#WATCH First batch of annual Amarnath Yatra pilgrims set to leave for the base camp, journey flagged off in Jammuhttps://t.co/jJ9XOmWvDk
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016
राजनाथ भी पहुंचेंगे जम्मू
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंचेंगे. वह यहां सुरक्षा व्यस्था की समीक्षा करेंगे. राजनाथ शनिवार को पवित्र अमरनाथ गुफा भी जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि गुफा में पारंपरिक पूजा में भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि शनिवार से शुरू हो रही यह 48 दिवसीय यात्रा 18 अगस्त को समाप्त होगी, जिस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा और रक्षा बंधन है.
#WATCH Security forces use drone cameras to monitor base camp of Annual Amaranth Yatra in Jammuhttps://t.co/bSMfqzaQOx
— ANI (@ANI_news) July 1, 2016