रमज़ान के पाक महीने में शांति की पहल करते हुए भारत सरकार ने कश्मीर सेना के ऑपरेशन को ना चलाने का फैसला लिया है. लेकिन लगता है कि आतंकियों पर इसका कोई असर नहीं है. रमज़ान के पहले ही दिन श्रीनगर में कुछ पुलिसवालों से हथियार छीने गए. बताया जा रहा है कि ये हरकत कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने की है.
श्रीनगर के एक होटल में तैनात पुलिस गार्ड से तीन बंदूकें छीनी गईं. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के एक ग्रुप ने होटल हिल्सकार्ट में मौजूद पुलिस गार्ड पर हमला बोल दिया और उनके पास मौजूद तीन INSAS रायफल को छीन लिया.
इस घटना के बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आपको बता दें कि ये घटना मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के घर के पास ही हुई है. एक पुलिस वाले ने बताया है कि करीब 6-7 लड़के बाइक पर सवार होकर आए और हथियार छीन कर भाग गए. आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास गार्ड से रायफल छीनी गई थी.
Rifle snatched from a guard post at Kashmir University near Rumi Gate which was deployed at university on deputation from Armed Police.Area being searched. Suspects are being identified.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 16, 2018
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह ही बांदीपुरा क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद किया गया था. बताया जा रहा है कि युवक को आतंकियों ने ही मारा है. युवक को उसके घर से अगवा किया गया था.
रमज़ान में नहीं होगा सैन्य ऑपरेशन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर जम्मू-कश्मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दी. केंद्र के इस आदेश के मुताबिक, रमजान के महीने में सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे. हालांकि, सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि किसी भी हमले के दौरान वो जवाबी कार्रवाई कर सकें.