वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु कटरा तक सीधा ट्रेन से जा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बनाए गए इस रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे.
माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन का उद्घाटन हो जाने के बाद इस लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर रेल मंत्री सदानंद गौड़ा भी मौजूद रहेंगे.
25 किलोमीटर लंबी इस उधमपुर-कटरा लाइन को बनाने की लागत करीब 1,132 करोड़ रुपये आई है. इस लाइन के चालू होने से यात्री उधमपुर से कटरा सीधे पहुंच सकेंगे. जम्मू-उधमपुर के बीच पहले ही 53 किलोमीटर लंबी लाइन तैयार है.
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, जम्मू से उधमपुर के बीच चलने वाली 3 लोकल ट्रेनों को अब कटरा तक चलाया जाएगा.