scorecardresearch
 

कटरा जाने वाली पहली ट्रेन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु कटरा तक सीधा ट्रेन से जा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बनाए गए रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को उद्घाटन  करेंगे.

Advertisement
X
'चलो बुलावा आया है...'
'चलो बुलावा आया है...'

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु कटरा तक सीधा ट्रेन से जा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बनाए गए इस रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन का उद्घाटन हो जाने के बाद इस लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर रेल मंत्री सदानंद गौड़ा भी मौजूद रहेंगे.

25 किलोमीटर लंबी इस उधमपुर-कटरा लाइन को बनाने की लागत करीब 1,132 करोड़ रुपये आई है. इस लाइन के चालू होने से यात्री उधमपुर से कटरा सीधे पहुंच सकेंगे. जम्मू-उधमपुर के बीच पहले ही 53 किलोमीटर लंबी लाइन तैयार है.

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, जम्मू से उधमपुर के बीच चलने वाली 3 लोकल ट्रेनों को अब कटरा तक चलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement