जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 200 मीटर के इलाके में तीन स्तर वाली बाड़ बह गई. बाढ़ से सीमा की कुछ अग्रिम चौकियों को नुकसान हुआ है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में अचानक आई बाढ़ की वजह से सीमा पर लगी 200 मीटर बाड़ बह गई. अधिकारी ने कहा कि बाढ़ के कारण सीमा की कुछ अग्रिम चौकियों (बीओपी) को मामूली नुकसान हुआ.
गौरतलब है कि उत्तर भारत व पाकिस्तान के कई इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं.