दक्षिण कश्मीर के संगम में गुरुवार तड़के झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. कश्मीर घाटी में बीते चौबीस घंटों से लगातार जारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य में एक बार फिर बाढ़ को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है.
झेलम के समेत सभी प्रमुख नदी नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. बुधवार रात अनंतनाग, पुलवामा जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की गई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तड़के 3 बजे संगम पर जलस्तर 25.30 फीट मापा गया, जो खतरे के निशान से 2.30 फीट अधिक है. झेलम के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देने के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के फील्ड स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है. एक माह के भीतर कश्मीर में दूसरी बार बाढ़ का अलर्ट जारी हुआ है.
सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश
इस बीच मंडलायुक्त कश्मीर ने एक बैठक बुलाकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने उच्चपर्वतीय इलाकों में हल्के और मध्यम दर्जे के बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान वादी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है. कश्मीर के डिविजल कमिश्नर असगर समून ने बताया कि बाढ़ के इलाके में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है.