scorecardresearch
 

सेना ने 8 विदेशी ओर 6 भारतीय सैलानियों को बचाया

एक सड़क हादसे में भारतीय सेना ने गुरुवार को 14 लोगों की जान बचाई. यह हादसा निमू-लेह NH- 1A पर संगम के पास हुआ. एक मैक्सी कैब 14 सैलानियों को लेकर संगम से चिलिंग जा रही थी.

Advertisement
X
घटनास्थल पर पलटी गाड़ी
घटनास्थल पर पलटी गाड़ी

एक सड़क हादसे में भारतीय सेना ने गुरुवार को 14 लोगों की जान बचाई. यह हादसा निमू-लेह NH- 1A पर संगम के पास हुआ. एक मैक्सी कैब 14 सैलानियों को लेकर संगम से चिलिंग जा रही थी. अचानक मैक्सी की पीछे के टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई .जिससे सारे सैलानी घायल होगए और वाहन के अंदर फंस गए.

Advertisement

राफ्टिंग के बाद लौट रहे सेना के जवान वाहन में फंसे लोगों को देख तुरंत बचाव के लिए आगे आए और सभी घायलों को सैन्य अस्पताल निमू इलाज के लिए ले जाया गया.

8 विदेशी लोग सैलानी
कैब में 14 लोग सवार थे, जिनमें 8 विदेशी लोगों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे. विदेशी सैलानियों की नागरिकता न्यूयॉर्क, इस्राइल और नेपाल से है उनके साथ 6 भारतीय सैलानियों में 4 पुरुषों और 2 महिलाएं जो मुंबई से आए थे. जिनमें 8 लोगों को गंभीर चोटें और 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

सेना का साहस, पहल और बचाव अभियान काबिल-ए-तारीफ हैं. सेना के जवानों ने इस असाधारण मानवीय कार्य के जरिए एक भीषण दुर्घटना होने से बचा लिया.

Advertisement
Advertisement