scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी की है. फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद 2020 में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना श्रीनगर के तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर में हुई, जहां वो रह रहे थे.

Advertisement

62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया.

1996 में बने थे निर्दलीय विधायक, 2020 में BJP में हुए थे शामिल

फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की थी. उन्होंने पिछले साल भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पार्टी में शोक की लहर, कारणों की हो रही जांच

Advertisement

फकीर मोहम्मद खान की आत्महत्या की खबर से भाजपा और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं और आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद ही इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement