भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया. जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. सूबे में 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा. पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह 84 साल के थे. प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे और वह पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश के साथ विदेश के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है. पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में बांग्लादेश ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया और बुधवार को बांग्लादेश के सभी सरकारी ऑफिसों पर लगे झंडे आधे झुके रहेंगे.
राज्य में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. अब देश में अनलॉक-4 की शुरुआत हो गई है. जम्मू कश्मीर सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है. 21 सितंबर से स्कूल में 50 प्रतिशत टीचिंग और 50 प्रतिशत नॉन-टीचिंग स्टाफ को आने की अनुमति होगी.
9वीं से 12वीं तक के बच्चे पैरेंट्स और टीचर की अनुमति के बाद स्कूल जा सकते हैं. इसके लिए उनके पास लिखित में अनुमति होनी चाहिए. हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन भी पीएचडी और पीजी छात्रों के लिए खुले रहेंगे. होटल, बार , स्वीमिंग पूल खोले जा सकते हैं. धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम में 100 लोगों के आने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें