scorecardresearch
 

जम्मू: लगातार दूसरे दिन सांबा में दिखे 4 संदिग्ध ड्रोन, आर्मी कैंप के पास उड़ते आए नजर

जम्मू कश्मीर के पुलिस जवानों ने रविवार को बड़ी ब्रहमना के बीरपुर, बड़ी ब्रहमना के बिस्नाह रोड पर 157 टीए कैंप के पास, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में और बड़ी ब्रहमना पेट्रोल पंप के पास ड्रोन देखे. हालांकि, इस दौरान जवानों ने फायरिंग नहीं की. ये ड्रोन रेंज से बाहर उड़ रहे थे. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने इस मामले में आर्मी जवानों से मदद मांगी.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में बढ़ीं ड्रोन गतिविधियां
जम्मू कश्मीर में बढ़ीं ड्रोन गतिविधियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को जम्मू में तीन जगह दिखे थे ड्रोन
  • रविवार को सांबा के चार अलग-अलग जगहों पर दिखे ड्रोन

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. घुसपैठ में नाकाम होने के बाद अब उसने जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से ड्रोन गतिविधियां तेज की हैं. जम्मू के सांबा में रविवार को 4 संदिग्ध ड्रोन नजर आए. ये ड्रोन बड़ी ब्रहमना क्षेत्र में आर्मी कैंप के पास दिखे. सांबा में लगातार दूसरे दिन ड्रोन गतिविधियां दिखी हैं. यहां शनिवार को भी तीन अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलिस जवानों ने रविवार को बड़ी ब्रहमना के बीरपुर, बड़ी ब्रहमना के बिस्नाह रोड पर 157 टीए कैंप के पास, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में और बड़ी ब्रहमना पेट्रोल पंप के पास ड्रोन देखे. हालांकि, इस दौरान जवानों ने फायरिंग नहीं की. ये ड्रोन रेंज से बाहर उड़ रहे थे. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने इस मामले में आर्मी जवानों से मदद मांगी. 

रात 9.30 बजे की घटना
बताया जा रहा है कि रात 9.30 बजे ये ड्रोन देखे गए. ये 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. हालांकि, ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है. 

शनिवार को तीन जगहों पर दिखे थे ड्रोन
जम्मू कश्मीर में शनिवार को तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन उड़ते नजर आए थे. पहले जम्मू के सांबा जिले के गवाल में पुलिस स्टेशन और आईटीबीपी कैंप के पास ड्रोन नजर आया. इसके कुछ देर बाद डोमाना में स्थानीय लोगों ने ड्रोन गतिविधि देखी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि डोमाना-सांबा में 2 घंटे में तीन बार ड्रोन गतिविधियां दिखीं. डोमाना में तीन मिनट बाद ही ड्रोन गायब हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया. यहां एक स्थानीय युवक ने जलती हुई लाइट के साथ संदिग्ध ड्रोन का वीडियो भी बनाया.

 

Advertisement
Advertisement