scorecardresearch
 

लद्दाख: बर्फीले तूफान में फंसने से चार जवानों की मौत

सोमवार को लद्दाख के तुरकुट में हिमस्खलन से चार जवानों की मौत हो गई. मृत चारों जवान लद्दाख स्काउट के हैं. जवानों के लिए बचाव अभियान भी चलाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement
X
लद्दाख में पिछले साल भी हिमस्खलन में हुई थी जवानों की मौत
लद्दाख में पिछले साल भी हिमस्खलन में हुई थी जवानों की मौत

सोमवार को लद्दाख के तुरकुट में हिमस्खलन से चार जवानों की मौत हो गई. मृत चारों जवान लद्दाख स्काउट के हैं.  जवानों के लिए बचाव अभियान भी चलाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल गोस्वामी ने मीडिया को दी.

Advertisement

कर्नल गोस्वामी ने बताया कि चारों सैनिकों के शव हिमस्खलन वाली जगह पर मिले और हुंदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मरने वालों में हवलदार त्सेवांग नुरबू, हवलदार दोरजे गायलस्तान, राइफलमैन मोहम्मद यूसुफ और राइफलमैन जिगमेड चोसदप शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जवानों की पेट्रोल पार्टी रविवार शाम साढ़े चार बजे भारी हिमस्खलन की चपेट में आ गई. सैनिकों के शव चिकित्सा औपचारिकताओं के बाद उनके परिजन के हवाले कर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement