scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा के लिए 57 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना

भगवान शिव के तीर्थस्थल बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए 57 श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रवाना हो गया.

Advertisement
X
Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

भगवान शिव के तीर्थस्थल बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए 57 श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रवाना हो गया.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 47 पुरुष, आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. यह जत्था भगवती नगर आधार शिविर से सुबह 4:55 पर तीन वाहनों में सवार होकर निकला. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालु गुरुवार शाम तक पहलगाम और बालटाल स्थित आधार शिविरों में पहुंचेंगे.

बुधवार तक 3,49,242 श्रद्धालु भगवान शिव की इस पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके थे. नए जत्थे की रवानगी के साथ जम्मू आधार शिविर से गुफा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 48,534 हो चुकी है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement