भगवान शिव के तीर्थस्थल बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए 57 श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रवाना हो गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 47 पुरुष, आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. यह जत्था भगवती नगर आधार शिविर से सुबह 4:55 पर तीन वाहनों में सवार होकर निकला. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालु गुरुवार शाम तक पहलगाम और बालटाल स्थित आधार शिविरों में पहुंचेंगे.
बुधवार तक 3,49,242 श्रद्धालु भगवान शिव की इस पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके थे. नए जत्थे की रवानगी के साथ जम्मू आधार शिविर से गुफा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 48,534 हो चुकी है.
(इनपुट: भाषा)