scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने फिर नागरिक इलाकों और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया, फायरिंग जारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से नागरिक इलाकों और बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक अधि‍कारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि ताजा गोलीबारी शाम 7 बजे शुरू हुई, जो अभी भी जारी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से नागरिक इलाकों और बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक अधि‍कारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि ताजा गोलीबारी शाम 7 बजे शुरू हुई, जो अभी भी जारी है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी रेंजर मोर्टारों और स्वचालित हथियारों से जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर और कठुआ के हिरनगर सेक्टर में गोलीबारी कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से शाम 7 बजे से गोलीबारी शुरू हुई है और अभी भी जारी है.' उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी पाक की गोलीबारी का प्रभावी रूप से जवाब देना शुरू कर दिया है.

दूसरी ओर, पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा 6 अक्टूबर से गांवों और बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाना शुरू करने के बाद जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों को खाली करा लिया गया है. जम्मू संभाग के आयुक्त शांत मनु ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण अभी तक आठ लोग मारे जा चुके हैं और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के 20,000 से ज्यादा निवासियों को 30 राहत शिविरों में रखा गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को राहत शिविरों का दौरा किया और विस्थापितों से बातचीत की और व्यवस्था का जायजा लिया.

-इनपुट IANS से.

Advertisement
Advertisement