कश्मीर घाटी के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी से गुलमर्ग की वादियां गुलजार हो गई हैं. बर्फबारी ने यहां देश-विदेश से आए स्नो स्कीइंग के शौकीनों की मुराद पूरी कर दी है. पिछले कुछ वर्षों से गुलमर्ग की वादियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. कारण स्पष्ट है कि उन्हें यहां विदेशों से काफी कम कीमत पर बेहतर स्कीइंग का मौका मिल रहा है.
स्नो स्किइंग करने आई नताशा कहती हैं कि यहां स्कीइंग के लिए बहुत अच्छा माहौल है. यहां का मौसम और ताजा बर्फबारी इसे और बेहतरीन अनुभव बना रहे हैं.
पिछले कुछ वर्षों के दौरान गुलमर्ग में स्कीइंग के लिए विदेशों से खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं. ऐसे ही दो खिलाड़ी एलिसन और लोकन कहते हैं कि यहां दूसरे देशों के मुकाबले काफी कम खर्च पर स्कीइंग करने को मिल जाता है. ऐसे में यह हमारे लिए आकर्षण का केंद्र है.