आप गर्मी से परेशान होंगे, पर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले स्थित भद्रवाह इलाके में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. यहां चार दिनों से हो रही बारिश के बाद ऊंचाई वाले पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है.
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भद्रवाह जिले के आस-पास के कैलाश पर्वत श्रृंखला, पडरी गली, भाल पडरी, ब्रेड बाल, नेहयेद चिल्ली और आशा पति ग्लेशियर पर ताजा बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया कि जिले के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है.
सर्दी की वजह से लोग घरों के अंदर हैं और खुद को गर्म रखने के लिए परंपरागत अंगीठी जलाए हुए हैं. धरेजा भद्रवाह के निवासी अब्दुल क्यूम मुगल ने बताया, ‘पिछले तीन दिनों से हम लोग ठंड के हालात का सामना कर रहे हैं लेकिन कल (बुधवार) रात हम लोगों के पास अलाव जलाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा, जिसे हम लोगों ने अप्रैल में जलाना बंद कर दिया था. अपने जीवनकाल में, जून में मैंने कभी भी आग नहीं जलाई थी.’
(इनपुट: भाषा)