जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार को भी संघर्ष हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए. यह झड़प तब हुई जब स्थानीय लोग शुक्रवार की सांप्रदायिक हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक के पक्ष में विरोध कर रहे थे.
पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर हिदयाल जा रहे प्रदर्शनकारियों को जब रोकने की कोशिश की, तब फिर हिंसा होने लगी. सोमवार को कर्फ्यू का चौथा दिन था.
प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर के गृह राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्थानीय विधायक सज्जाद अहमद किचलू को इलाके की अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने निर्दोष युवकों को निशाना बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक की भी निंदा की.
संघर्ष में दो पुलिसकर्मी एवं दो अन्य घायल हुए. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. उसने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कथित रूप से हवा में गोलियां भी चलाईं.
सोमवार को खबर मिलने तक संघर्ष जारी था. इस संघर्ष में एएसपी कुलबीर सिंह और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल जख्मी हो गए.
किश्तवाड़ में शुक्रवार से ही कर्फ्यू है. शहर में सांप्रदायिक दंगे होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया था. इस हिंसा में तीन व्यक्तियों की जान चली गयी थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे.
पुलिस ने बताया कि इसी बीच रविवार रात शालीमार इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए. ये पुलिसकर्मी डोडा से किश्तवाड़ जा आ रहे थे. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.