हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि मुसलमान कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन उसने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग शहर बसाने को लेकर एतराज जताया.
हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने एक बयान में कहा, ‘कश्मीरी मुसलमानों में कोई भी कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन उनके लिए अलग शहर बसाकर सरकार वाकई सदियों पुराने हमारे भाईचारे को नुकसान पहुंचाने, समाज को बांटने और हमारे आजादी के संघर्ष को सांप्रदायिक रंग देने का काम कर रही है.’
सैयद अली शाह गिलानी ने कहा, ‘हम हर स्तर और हर संभव तरीके से उसका विरोध करेंगे.’ उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था और उनसे कश्मीरी पंडितों के लिए तीन अलग शहर बसाने के लिए कश्मीर में 16800 कनाल जमीन की पहचान करने को कहा गया है.