छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से पैरों में मसाज कराते एक टीचर की तस्वीर की काफी अलोचना हो रही है. मामला जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का है, जहां एक सरकारी स्कूल का टीचर आराम से कुर्सी पर बैठकर छोटे-छोटे बच्चे से अपने पैर की मालिश करवा रहा था.
यह फोटो यहां के बिजबेहरा स्थित खीरम इलाके के कसनाद गांव के प्राइमेरी स्कूल में खींची गई है. इस फोटो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है.
आरोपी टीचर की पहचान बशीर अहमद बट के रूप में हुई है. इलाके के लोगों का आरोप है कि बट को बच्चों से अपने अलग-अलग काम करवाने की आदत है.
गौरतलब है कि बशीर अहमद बट पहले जिस स्कूल में था वहां भी वह बच्चों से अपने निजी काम करवाया करता था.